Sunday, April 14, 2019

कोई कहता है

कोई कहता है...

कोई कहता है प्यार बड़ा है,
कोई कहता है याराना,
कोई कहता सम्मान बड़ा है,
कोई कहता नजराना,
कोई कहता मां-बाप बड़े है,
कोई कहता धन- दौलत,
कोई कहता समाज बड़ा है,
कोई कहता जमाना,
इन सबकी बातें सुन कर
लगा सकती हूं मैं ये अंदाजा,
जग में किसका स्थान बड़ा है,
ये किसी ने न जाना ।

                             - प्रीती द्विवेदी 

No comments:

Post a Comment

दुनिया के नियम

मुझे लौटा दो मेरा बचपन, जहाँ  महसूस होता था एक अपनापन, बिना चिंता के काम किया करती थी, क्योंकि माँ-बाप पर निर्भर रहा करती थी | बड़ी होकर...