Sunday, April 14, 2019

अम्मा

अम्मा

एक शिशु के रूप में आई थी,
तेरी कोख में समाई थी,
इस दुनिया में जब आई थी,
तेरी गोद ही मुझे भाई थी,
प्यारा सा एक नाम दिया,
सम्मान दिया वो प्यार दिया,
सारा वक्त मेरे नाम किया,
अपना जीवन मुझ पर वार दिया।
अम्मा तेरी हर बात मुझे वरदान से बढ़कर लगती है,
मां तेरी सूरत भी भगवान से बढ़कर लगती है ।

                                       - प्रीती द्विवेदी
                  

No comments:

Post a Comment

दुनिया के नियम

मुझे लौटा दो मेरा बचपन, जहाँ  महसूस होता था एक अपनापन, बिना चिंता के काम किया करती थी, क्योंकि माँ-बाप पर निर्भर रहा करती थी | बड़ी होकर...